SpiceJet की सहायक स्पाइसएक्सप्रेस 10 करोड़ डॉलर जुटाएगी

varsha | Monday, 15 May 2023 11:54:40 AM
SpiceJet subsidiary SpiceXpress to raise $100 million

नयी दिल्ली। किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि उसकी सहायक स्पाइसएक्सप्रेस एंड लॉजिस्टिक्स ब्रिटेन के एक समूह से 10 करोड़ डॉलर का निवेश जुटाएगी।

वित्तीय बाधाओं और एक विमान पट्टेदार द्बारा दिवाला याचिका का सामना कर रही स्पाइसजेट हाल में स्पाइसएक्सप्रेस से अलग हो गई थी। एयरलाइन ने पिछले हफ्ते कहा था कि दिवाला याचिका दायर करने की उसकी कोई योजना नहीं है और जमीन पर खड़े 25 विमानों का फिर से परिचालन शुरू करने के लिए वह पांच करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।

एयरलाइन ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि ब्रिटेन स्थित एसआरएएम एंड एमआरएएम समूह स्पाइसएक्सप्रेस में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा।
बयान के मुताबिक दोनों पक्षों ने निवेश सौदे के तहत एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। 

Pc:AviationSource News



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.