Unmarried Pension Scheme: अविवाहितों को भी मिलेगा पेंशन का लाभ! सरकार देगी घरे बैठें हजारों रुपए

Samachar Jagat | Thursday, 06 Jul 2023 11:09:32 AM
Unmarried Pension Scheme: Unmarried will also get the benefit of pension! Government will give thousands of rupees sitting at home

इंटरनेट डेस्क। केंद्र की सरकार हो या फिर राज्य की सरकारे हो, आम लोगों के फायदे के बारे में हमेशा सोचती रहती है। साथ ही कई ऐसी ऐसी योजनाए लेकर आती है जिससे लोगाें को फायदा होता हो। ऐसे में एक ऐसी ही योजना लेकर आने के बारे में प्लान बना रही है। सरकार। जिसमें अब अविवाहितों को भी पेंशन दी जाएगी।

राज्य सरकार की ओर से इस बारे में कहा गया है कि एक महीने के अंदर इस पर फैसला हा जाएगा। अगर ऐसा हो जाता है जो अविवाहितों के लिए ये एक बड़ा फैसला होगा। इस योजना में उन लोगों को लाभ दिया जाएगा, जिनकी अभी तक शादी नहीं हुई है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस तरह की पेंशन योजना लाने का प्लान हरियाणा सरकार कर रही है। सरकार का प्लान 45 से 60 साल के अविवाहित लोगों को पेंशन देना हैं। जिसमें महिलाओं और पुरुषों दोनों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। 

pc- zee business

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.