- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना वायरस विकराल रूप लेता जा रहा है। बुधवार को प्रदेश में इस साल के सबसे ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में बुधवार को 2801 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
इससे अब राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढक़र 3,46,791 हो गई है। इस वायरस के कारण प्रदेश में बुधवार को 12 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या अब बढक़र 2866 हो गई। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढक़र 18,146 हो गई है।
राजधानी जयपुर में एक बार फिर से कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। यहां पर बुधवार को 551 नए रोगी मिले हैं। वहीं उदयपुर से 410, जोधपुर से 326, कोटा से 210, भीलवाडा से 185, डूंगरपुर से 139, अजमेर से 110 और राजसमंद से 108 नए कोरोना रोगी मिले हैं। वहीं चित्तौडग़ढ़ से 90, बीकानेर से 74, अलवर से 71, बांरा से 68, बांसवाडा से 56 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।