भाजपा के ट्रेनिंग कैंप पर अशोक गहलोत का आया बयान, कहा - मानेसर कांड का जिक्र...

Trainee | Tuesday, 06 May 2025 12:51:34 AM
Ashok Gehlot statement on BJP training camp said- Manesar incident mentioned

इंटरनेट डेस्क ।  2 दिन पहले ही खबर आई थी कि राजस्थान के सभी विधायक और सांसद ट्रेनिंग कैंप के लिए गुजरात जाने वाले हैं। बताया गया था कि तीन दिनों के ट्रेनिंग कैंप में विधायकों और सांसदों को सुशासन का पाठ सिखाया जाएगा। इसके साथ ही जन समर्थन को मजबूत करने के लिए गुजरात मॉडल से प्रशिक्षण लेने की बात भी कही गई थी। अब इस पूरे ट्रेनिंग कैंप पर राजस्थान के भूतपूर्व सीएम अशोक गहलोत का बयान सामने आया है। अशोक गहलोत ने इस ट्रेनिंग कैंप पर सवाल खड़े करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। 

क्या बोले अशोक गहलोत 

 राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि भाजपा  द्वारा हमारी सरकार को गिराने और इस संबंध में षड्यंत्र करने पर विधायकों को एकजुट रखने के लिए कुछ दिन होटल में रहना पड़ा। इसके पीछे का उद्देश्य यह था कि भाजपा का कोई भी प्रलोभन विधायकों पर काम ना करें। हालांकि यह बात और है कि अंत में भाजपा के धन बल की हर हो गई थी और हमेशा की तरह सत्य विजय हुआ था और हमारी सरकार आगे भी चल गई थी। अशोक गहलोत ने कहा कि बहुत आश्चर्य की बात है कि डेढ़ साल पूरे होने के बाद अब प्रशिक्षण दिया जा रहा है अगर यह सच में एक प्रशिक्षण ही है तो फिर इसका आयोजन बहुत पहले ही कर लिया जाना चाहिए था। 

राजस्थान के बाहर प्रशिक्षण पर भी उठाए सवाल

अशोक गहलोत ने राजस्थान के बाहर हो रहे इस प्रशिक्षण पर भी सवाल उठाए और कहा कि क्या मोदी सरकार को राजस्थान सरकार पर भरोसा नहीं है कि प्रशिक्षण का आयोजन गुजरात में किया जा रहा है। अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार के समय जब G 20 की बैठक जयपुर उदयपुर शहरों में हुई थी तो अब प्रशिक्षण राजस्थान के बाहर करवाने की क्या नौबत आ गई है। अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान के विधायकों और सांसदों को मौज मस्ती के लिए गुजरात ले जाया जा रहा है जनता यह माफ नहीं करेगी। 

PC : jagran



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.