Chhattisgarh: पुलिसकर्मी ने छात्रा को बनाया हवस का शिकार, फिर कसम खाकर दबाया…

Hanuman | Tuesday, 30 Sep 2025 02:50:20 PM
Chhattisgarh: Policeman raped a student, then swore and suppressed her…

इंटरनेट डेस्क। छत्तीसगढ़ से दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। बलरामपुर में पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक सत्येंद्र पाठक पर कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है। अनुसूचित जनजाति समुदाय छात्रा ने इस घटना के बाद पढ़ाई ही छोड़ दी। खबरों के अनुसार, जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र निवासी 21 साल की छात्रा बलरामपुर में रिश्तेदारों के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसके रिश्तेदार पति-पत्नी पुलिस विभाग में नौकरी करने के कारण उसकी पहचान आरक्षक सत्येंद्र पाठक से हो गई।

22 फरवरी 2025 को छात्रा के रिश्तेदार नौकरी करने गए थे। सत्येंद्र पाठक मौके का फायदा उठाकर घुस गया। इसके बाद उसने छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर रेप किया। रिश्तेदारों को इस बात की जानकारी देने आरोपी ने दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने की कसम खाई और मामला दबा दिया।

इसके दो सप्ताह बाद ही छात्रा को क्वॉर्टर ले गया और फिर से दुष्कर्म किया। छात्रा को ये बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इससे छात्रा पढ़ाई छोड़ घर लौट गई। इसके बाद पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है।

PC:  shutterstock
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.