UP: दोस्त की अधजली लाश पर डंडे बरसाता रहा युवक, कारण कर देगा आपको हैरान, video हो गया वायरल

Shivkishore | Monday, 29 Sep 2025 03:11:30 PM
UP: Young man beats his friend's half-burnt body with sticks; the reason will shock you; video goes viral

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के एक गांव में बड़ा ही शर्मनाक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इस घटना के सामने आने के बाद लोगों का इंसानी रिश्तों और दोस्ती की गरिमा से विश्वास उठ गया हैं यहा एक व्यक्ति अपने मरे हुए दोस्त की जलती चिता पर लाठियां बरसाने लगा। वजह थी कि मरने वाला उसके पैसे चुकाए बिना दुनिया छोड़कर चला गया था।

 

उधार लिए थे पैसे
जानकारी के अनुसार वीडियो में दिख रहा हैं कि मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान उसका दोस्त गुस्से में चिता पर लाठियां मारता नजर आया। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने लोगों को हैरानी और गुस्से में डाल दिया है। गांव के लोगों के मुताबिक जय (बदला हुआ नाम) और विजय (बदला हुआ नाम) बचपन से दोस्त थे। करीब दो साल पहले जय ने विजय से 50 हजार रुपये उधार लिए थे, यह कहकर कि फसल बेचते ही लौटा देगा। लेकिन जय बीमारी से चल बसा।

अंतिम संस्कार के दौरान टूट पड़ा गुस्सा
गांव के श्मशान घाट पर जब जय का अंतिम संस्कार हो रहा था, उस समय उसका परिवार शोक में डूबा था। चिता जल रही थी, पत्नी और बच्चे पास खड़े थे। तभी अचानक विजय लाठी लेकर दौड़ता हुआ आया और चिता पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि चिता की लपटें उठ रही थीं, लेकिन विजय गुस्से में अंधा होकर लकड़ियों को पीट रहा था। यह देख वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। विजय का कहना है कि जय ने पैसे हड़पने की नीयत से उधार लिए थे। वह मानता है कि जय जानबूझकर पैसा नहीं लौटा रहा था। उसने बताया कि कई बार उसने पैसे मांगे, लेकिन हर बार टाल दिया गया। गुस्से में आकर उसने जय की चिता को ही निशाना बना डाला।

pc - navbharatlive.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.