जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। प्रदेश में गुरुवार को एक बार फिर से दो सौ से अधिक नए मरीज मिले। राज्य में लॉकडाउन चार के चौथे दिन 212 नए कोरोना मरीज मिले। इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6227 हो गई है।
शादी के तीसरे ही दिन दुल्हन के बारे में पता चली ये चौंकाने वाली बात, इसके बाद...

प्रदेश में एक बार फिर से डूंगरपुर से कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आए। यहां पर गुरुवार को 42 नए रोगी मिले। जबकि जालौर से 22 और राजधानी जयपुर से कोरोना के 21 नए रोगी मिले।

अब राजस्थान के इस जिले में भी पहुंचा कोरोना वायरस, प्रदेश में छह हजार के पार हुई मरीजों की संख्या
वहीं गुरुवार को नागौर से 16, जोधपुर से 14, उदयपुर से 13, पाली और भीलवाड़ा से 10-10, सिरोही और चूरू से 8-8, अजमेर और राजसमंद से 7-7, बीकानेर और बाड़मेर से 6-6, सीकर से 5, अलवर से 4, प्रतापगढ़ से 3, जैसलमेर, कोटा और झुंझुनूं से 2-2, झालावाड, भरतपुर और चित्तौडग़ढ़ से एक-एक नया कोरोना मरीज मिला है। गुरुवार को कोरोना वायरस के कारण चार लोगों ने अपनी जान गंवाई।