- SHARE
-
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान में एसआईआर के बीच एक और बीएलओ की मौत होने पर चुनाव आयोग और भाजपा पर निशाना साधा है। धौलपुर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) काम में लगे 42 वर्षीय बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) की अपने घर पर अचानक गिरकर से मौत होने पर डोटासरा ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान में एसआईआर प्रक्रिया में लगे एक और बीएलओ की मृत्यु की अत्यंत दु:खद खबर मिली है। चुनाव आयोग और भाजपा की वोट चोरी की हड़बड़ी व तानाशाही कार्यशैली ने मिलकर प्रदेश में अब तक 4 परिवार उजाड़ दिए हैं।
धौलपुर में बीएलओ के निधन पर परिवारजनों द्वारा लगाया गया अमानवीयता एवं भारी दबाव का आरोप गंभीर है। आखिर ये किसकी जिद्द पर कर्मचारियों की जिंदगी दांव पर लगाई जा रही है? देशभर में एक के बाद एक मौतें पूरी एसआईआर प्रक्रिया की क्रूरता को उजागर करती हैं।
PC: morningnewsindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें