IND vs SA: विराट कोहली ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में बना डाला ये नया विश्व रिकॉर्ड, दो मामलों में सचिन को छोड़ा पीछे

Hanuman | Monday, 01 Dec 2025 09:10:16 AM
IND vs SA: Virat Kohli sets new world record in international cricket, surpasses Sachin Tendulkar in two cases

खेल डेस्क। विराट कोहली (135 रन) की तूफानी शतकीय पारी के बाद कुलदीप यादव और हर्षित राणा की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की वनडे सीरीज के रांची के जेएससी एइंटरनेशनल स्टेडियम में खेल गए पहले मैच में 17 रन से शिकस्त दी।

भारत ने मैच में पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 349 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में मेहमान टीम ने 332 रन बनाए। अपनी शतकीय पारी के दम पर विराट कोहली ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लया है। वह अब इंटरनेशनल क्रिकेट में एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए 102 गेंदों में सेंचुरी पूरी की।

विराट कोहली का ये वनडे क्रिकेट में 52वां शतक है। वहीं इससे पहले एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर बराबरी पर थे। सचिन तेंदुलकर ने अपने कॅरियर के दौरान टेस्ट फॉर्मेट में 51 शतक जड़े थे। रांची में शतक लगाकर विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।

इस मामले में भी विराट कोहली ने सचिन को छोड़ा पीछे

वहीं वनडे इंटरनेशनल में घर में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में कोहली ने अपने नाम  रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का यह भारत में वनडे में 59वां पचास प्लस स्कोर हैं। इस मामले में भी विराट ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा दिया है। सचिन तेंदुलकर ने अन्तरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में घर पर 58 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए थे। साउथ अफ्रीका के जैक्स कालिस ने अपने घर पर वनडे में 46 बार फिफ्टी प्लस पारियां खेली थी।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.