Greater Noida: प्रेमिका ने कर डाली ऐसी मांग, फिर प्रेमी ने पत्नी के साथ... 

Hanuman | Tuesday, 04 Feb 2025 09:09:40 AM
Greater Noida: Girlfriend made such a demand, then boyfriend did this with his wife...

इंटरेनट डेस्क। ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना एक लडक़ी की सडक़ हादसे में मौत को लेकर पुलिस ने अब चौंकाने वाला खुलासा किया है। इसके बारे में जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। खबरों के अनुसार, पुलिस ने मामले में खुलासा किया कि प्रेमी ने पूरी प्लानिंग के तहत स्कॉर्पियो से कुचलकर अपनी प्रेमिका की हत्या की थी।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रेमी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना में उपयोग की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया है।  खबरों के अनुसार, पुलिस जांच में पता चला कि लडक़ी की मौत सडक़ हादसा नहीं थी। उसे मौत के घाट उतारा गया था। पुलिस ने काजल की हत्या के मामले में उसके प्रेमी शिव पांडे और शिव की पत्नी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि सुल्तानपुर निवासी शिव पांडे और काजल एक साल से रिलेशन में थे, जो पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। शिव पांडे की पत्नी प्रतिमा को इस बाते में पता चला तो दोनों के झगड़ा होने लगा। इसके बाद काजल ने पे्रमी की प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगा। प्रेमिका ने इस पर स्कॉर्पियो बेचकर उसमें से भी हिस्सा लेने के लिए दबाव बनाया। 

पति-पत्नी ने मिलकर बनाया हत्या का प्लान
शिव पांडे ने इस बात की जानकारी पत्नी को दी। इसके बाद पति-पत्नी ने काजल को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। इसके बाद 16 जनवरी को शिव पांडे ने काजल को तुगलपुर में बुलाया। यहां पर शिव ने स्कॉर्पियो को तेजी से चलाते हुए काजल को कुचल दिया। प्रेमिका की हत्या होने के बाद वह मौके से फरार हो गया। 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.