Jaipur Railways : हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन सुपर फास्ट स्पेशल रेलसेवा एक अप्रैल से होगी शुरू

Samachar Jagat | Wednesday, 30 Mar 2022 11:46:06 AM
Jaipur Railways : Hyderabad-Jaipur-Hyderabad weekly summer super fast special train service will start from April 1

जयपुर  | रेलवे गर्मियों की छुट्टिया  में यात्रियों की सुविधा के लिए एक अप्रैल से हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद (13 ट्रिप) साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन सुपर फास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन करेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 07115 हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन सुपर फास्ट स्पेशल रेल सेवा एक अप्रैल से 24 जून तक (13 ट्रिप) हैदराबाद से प्रत्येक शुक्रवार 20.20 बजे रवाना होकर रविवार 05.25 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07116 जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन सुपर फास्ट स्पेशल रेल सेवा तीन अप्रैल से 26 जून तक (13 ट्रिप) जयपुर से

प्रत्येक रविवार अपराह्न 3.20 बजे रवाना होकर सोमवार देर रात एक बजे हैदराबाद पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सिकन्दराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नान्देड, पूर्ना, बसमत, हिगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, ईटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, चित्तोडगढ, भीलवाडा, विजयनगर, अजमेर एवं फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्बितीय शयनयान, द्बितीय साधारण एवं पावरकार श्रेणी डिब्बे होगें। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.