Mayawati ने अब योगी सरकार से मांगा इस सवाल का जवाब

Samachar Jagat | Thursday, 26 Sep 2024 03:58:25 PM
Mayawati now asked Yogi government for answer to this question

इंटरनेट डेस्क। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ पर होटल, रेस्तराँ, ढाबों आदि में मालिक, मैनेजर का नाम, पता के साथ ही कैमरा लगाना अनिवार्य करने की घोषणा को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने योगी सरकार से एक सवाल का जवाब मांगा है। यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। 

उन्होंने आज ट्वीट किया कि यूपी सरकार द्वारा होटल, रेस्तराँ, ढाबों आदि में मालिक, मैनेजर का नाम, पता के साथ ही कैमरा लगाना अनिवार्य करने की घोषणा, कावंड़ यात्रा के दौरान की ऐसी कार्रवाई की तरह ही, फिर से काफी चर्चाओं में कि यह सब खाद्य सुरक्षा हेतु कम व जनता का ध्यान बांटने की चुनावी राजनीति ज्यादा। 

मायावती ने इस संबंध में आगे लिखा कि वैसे तो खासकर खाद्य पदार्थों में मिलावट आदि को लेकर पहले से ही काफी सख्त कानून मौजूद हैं, फिर भी सरकारी लापरवाही/मिलीभगत से मिलावट का बाजार हर तरफ गर्म है, किन्तु अब दुकानों पर लोगों के नाम जबरदस्ती लिखवा देने आदि से क्या मिलावट का कालाधंधा खत्म हो जाएगा? 

PC: business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.