Monu Manesar: नूंह हिंसा और राजस्थान के नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले में मोनू मानेसर गिरफ्तार

Samachar Jagat | Wednesday, 13 Sep 2023 07:59:49 AM
Monu Manesar: Monu Manesar arrested in Nuh violence and Nasir-Junaid murder case of Rajasthan.

इंटरनेट डेस्क। हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। बता दें की मोनू पर 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा से पहले भड़काऊ भाषण सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और राजस्थान के नासिर-जुनैद हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है। इस मामलेे में राजस्थान पुलिस को भी उसकी ट्रांजिट रिमांड मिल गई है। 

मीडिया रिपाटर्स की माने तो नूंह पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने उसे गुरुग्राम में मानेसर के मार्केट से पकड़ा है। गिरफ्तार करने के बाद मोनू को नूंह कोर्ट में पेश किया गया जहां पुलिस ने उसका रिमांड मांगा, लेकिन कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मोनू मानेसर पर भिवानी में हुए राजस्थान के नासिर-जुनैद हत्याकांड में शामिल होने के भी  आरोप है। 

वहीं मोनू की हरियाणा में गिरफ्तारी का पता चलते ही राजस्थान पुलिस भी कोर्ट पहुंच गई और उसे जेल ले जाने से पहले ही राजस्थान पुलिस को उसकी ट्रांजिट रिमांड मिल गई। वहीं मोनू मानेसर की गिरफ्तारी का पता चलते ही उसके समर्थकों ने गुरुग्राम में प्रदर्शन किया। वहीं विश्व हिंदू परिषद ने पंचायत बुलाकर बड़ा फैसला लेने की चेतावनी दी है। 

pc- bhaskar



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.