Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज प्रदेश की महिलाओं को एक साथ देने जा रहे हैं इतनी सारी सौगातें, बाड़मेर में आयोजित होगा कार्यक्रम

Hanuman | Tuesday, 25 Mar 2025 07:45:16 AM
Rajasthan: Chief Minister Bhajanlal Sharma is going to give so many gifts to the women of the state today, the program will be organized in Barmer

 जयपुर। भजनलाल सरकार की ओर से राजस्थान दिवस के मौके पर प्रदेश के लोगों को कई बड़ी सौगातें दी जाएंगी। 25 से 31 मार्च तक सप्ताहभर सरकार की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत आज से होने जा रही है। आज सीएम भजनलाल प्रदेश की महिलाओं को कई बड़ी सौगातें देंगे। राजस्थान दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शुरूआत आज बाड़मेर से होगी। आज दोपहर तीन बजे से राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 

इसमें सीएम भजनलाल शर्मा लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत लगभग 7.50 करोड़ रुपए की राशि का डीबीटी हस्तांतरण, महिला समूहों को लगभग 100 करोड़ रुपए की सीआईएफ राशि का हस्तान्तरण, 3 हजार महिलाओं को इंडेक्शन कुक टॉप का वितरण किया जाएगा। 

वहीं , कालीबाई भील योजना के अन्तर्गत 5 हजार मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण, गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन एवं मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के अन्तर्गत 31 हजार 790 बालिकाओं को 13.16 करोड़ का डीबीटी, विवेकानन्द स्कॉलरशिप योजना के लाभान्वित मेधावी छात्राओ को स्वीकृति भी  दी जाएगी।

आज जारी किए जाएंगे ये निर्देश भी
भजनलाल सरकार की ओर से आज 1.10 करोड़ महिला प्रमुख परिवार को 200 करोड़ रुपए की एलपीजी सब्सिडी राशि का डीबीटी हस्तांतरण प्रस्तावित है। साथ ही, अति कुपोषित बच्चों के लिए टेक होम राशन में दूध 15 ग्राम से 25 ग्राम देने हेतु दिशा-निर्देश, सोलर दीदी हेतु दिशा-निर्देश, 36 महिला महाविद्यालयों में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने हेतु पुस्तकालय उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश, प्रथम चरण में 1000 ग्राम पंचायतों में बर्तन बैंक योजना के दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे। 

PC:   dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.