Rajasthan: सीएम भजनलाल ने फिर बदले कई बड़े अधिकारी, IAS, IPS और आरएएस अधिकारियों को किया इधर से उधर

Samachar Jagat | Wednesday, 28 Feb 2024 12:44:13 PM
Rajasthan: CM Bhajan Lal again changed many senior officers, moved IAS, IPS and RAS officers here and there.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भाजपा की सरकार जब से आई हैं ब्यूरोक्रेसी में बड़े स्तर पर बदलाव देखने को मिल रहा है। लगातार अधिकारियों के ट्रांसफर किए जा रहे है। पिछले कुछ दिनों में कई तबादला सूचियां जारी हो चुकीं हैं। इसी क्रम में अब मंगलवार आधी रात के बाद सरकार ने फिर कुछ तबादला सूचियां जारी कीं। 

इनमें आईएएस, आईपीएस और आरएएस के अलावा आरपीएस अधिकारियों को भी बड़े पैमाने पर बदला गया हैं और इधर से उधर किया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी ताज़ा तबादला सूची में आईएएस के तीन, आपीएस के तीन और राजस्थान प्रशासनिक सेवा स्तर (आरएएस) के 165 अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है।

इसके साथ ही राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के 236 अफसरों के तबादलों को मंज़ूरी दी गई है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे देवाराम सैनी को पहले बांसवाड़ा में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के पद पर तैनात किया गया था। अब उन्हें कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में रजिस्ट्रार लगाया गया है।

pc- aaj tak

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.