Rajasthan: इन लोगों को ब्लैकलिस्ट करेगी सरकार, दिया कुमारी ने अब बोल दी ये बात

Hanuman | Monday, 18 Aug 2025 08:01:10 AM
Rajasthan: Government will blacklist these people, Diya Kumari has now said this

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध रूप से कार्य नहीं करने वाले लापरवाह ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करेगी। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी रविवार को भीलवाड़ा जिले में गुलाबपुरा उपखंड कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), पर्यटन विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की गहनता से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को ये निर्देश दिए हैं।

 

दिया कुमारी ने पीडब्ल्यूडी से जुड़ी शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाते हुए निर्देश दिए कि गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध रूप से कार्य नहीं करने वाले लापरवाह ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि विभागीय आधिकारिक फील्ड में रहकर स्वयं मॉनिटरिंग करें।

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी बताया कि सेवा ऐप को शीघ्र ही आमजन के लिए खोला जाएगा साथ ही पीडब्ल्यूडी द्वारा किए गए नवाचार की सराहना की जिसमें पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देकर रैंडम रूप से जिले की 51 सडक़ों की चयनित छात्रों से सगुनी यात्रा के माध्यम से गुणवत्ता जांच करवाई गई। इसमें 45 सडक़े उत्तम व 6 सडक़े मध्यम गुणवत्ता वाली पाई गई।

बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की देरी नहीं की जाएं
दिया कुमारी ने स्पष्ट कहा कि भीलवाड़ा जिले से जुड़ी शेष रही बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की देरी नहीं की जाएं। उन्होंने कॉरपोरेट और कंपनियों को अपनी सीएसआर राशि को जनहित के कार्यों में खर्च करने का भी आह्वान किया।

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस दौरान कहा कि आंगनबाडिय़ों की स्थिति में सुधार लाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएं। इसके लिए भामाशाहों को प्रोत्साहित करें कि वे आंगनबाडिय़ों में मरम्मत व जीर्णोद्धार के कार्य शुरू करें। 

PC:   dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.