- SHARE
-
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फे्रंस को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में रविवार को एक्स के माध्यम से कहा कि पूरे देश की निगाहें आज चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फे्रंस पर थीं पर यह खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली स्थिति रही, चुनाव आयोग राहुल गांधी द्वारा उठाए मुद्दों पर प्रभावी जवाब नहीं दे पाया। यह मुद्दा देश के गांव-गांव तक पहुंच गया है।
देशवासी उम्मीद कर रहे थे कि मुख्य चुनाव आयुक्त उन सभी तथ्यों का सिलसिलेवार जवाब देंगे जो राहुल जी ने उठाए थे, हालांकि अपने हल्के तर्कों से चुनाव आयोग ने निराश किया है एवं वो एक भी मुद्दे पर स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। यह भी आश्चर्यजनक है कि चुनाव आयोग ने अपनी प्रेस कॉन्फे्रंस के लिए आज का दिन चुना जब राहुल गांधी बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं।
सोशल मीडिया और तमाम पॉलिटिकल कार्यकर्ताओं की भावना है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष होना ही नहीं, निष्पक्ष दिखना भी चाहिए। आज चुनाव आयोग के पास में मौका था कि वो अपनी छवि को सही कर पाता पर उसने यह मौका गंवा दिया।
PC: deccanherald
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें