Dotasra ने भजनलाल सरकार पर कसा तंज, कहा- भाजपा सरकार के कुशासन में...

Hanuman | Monday, 18 Aug 2025 01:19:05 PM
Dotasra took a dig at Bhajanlal government, said- in the misrule of BJP government...

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविदं सिंह डोटासरा ने सीकर में लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के दंतुजला निवासी ठेका कर्मी के बिजली लाइन की खराबी सुधारते समय करंट की चपेट आने को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने इस संबंध में एक्स के माध्यम से सरकार पर तंज करते हुए कहा कि कब थमेगी बिजली विभाग की लापरवाही? भाजपा सरकार के कुशासन में बिजली विभाग की घोर लापरवाही और अनदेखी बार-बार हादसों का कारण बन रही है। आम लोगों की जान जा रही है, लेकिन गहरी नींद में सोए विभाग को कोई परवाह नहीं है।

सीकर में मेरे लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के दंतुजला निवासी रामदेव ढाका बिजली लाइन की खराबी सुधारते समय विभाग की लापरवाही के कारण करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह कोई साधारण हादसा नहीं, बल्कि भाजपा सरकार की नाकामी और ठेकेदारी प्रथा की देन है। सुरक्षा मानकों की अनदेखी से आए दिन आमजन की जान खतरे में है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

कब तक विभागीय लापरवाही से आम लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ होता रहेगा
पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने इस संबंध आगे कहा कि क्षेत्रवासी और किसान संगठन पिछले तीन दिनों से धरने पर हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आखिर कब तक विभागीय लापरवाही से आम लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ होता रहेगा? अगर सरकार में जरा भी संवेदनशीलता बची हैं तो इन हादसों की जिम्मेदारी लें और शीघ्र अतिशीघ्र पीडि़त परिवार को न्याय दिलाएं क्योंकि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना ही सरकार की पहली जिम्मेदारी है।

PC:  hindi.oneindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.