- SHARE
-
जयपुर। सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ठेकाकर्मी के करंट से झुलसने के मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी आज आपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि प्रदेश में बिजली विभाग की लापरवाही से आए दिन हो रहे हादसे अत्यंत दुखद और पीड़ादायक हैं।
सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रामदेव ढाका बिजली लाइन की खराबी सुधारते समय विभाग की घोर लापरवाही के चलते करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। इस हृदयविदारक घटना से आक्रोशित क्षेत्रवासी, सामाजिक संगठन और किसान संगठन पिछले तीन दिनों से धरने पर बैठे हैं।
माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह है कि इस गंभीर मामले में त्वरित संज्ञान लेकर ग्रामीणों की मांगों का समाधान करें तथा दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करें। इस घटना को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।
PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें