- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए तमलिनाडु से संबंध रखने वाले सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है। अब विपक्षी इंडिया ब्लॉक की ओर से भी जल्द ही अपना उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है।
एनडीए की तरह ही उपराष्ट्रपति पद के लिए इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार भी तमलिनाडु से ही हो सकता है। खबरों के अनुसार, इंडिया गठबंधन अब तमिलनाडु के राज्यसभा सांसद तिरुची शिवा को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना सकता है। दक्षिण भारत की राजनीति को देखते हुए विपक्ष की ओर से इस संबंध में फैसला लिया जा सकता है।
अगर विपक्ष की ओर से तिरुची शिवा के नाम का ऐलान होता है तो इस बार उपराष्ट्रपति पद साउथ इंडिया के खाते में जाना तय हो जाएगा। आपको बता दें कि सांसद तिरुची शिवा डीएमके के वरिष्ठ नेता है। बताया जाता है कि तिरुची शिवा ही डीएमके की रीति नीति तय करते हैं। वह लंबे समय से डीएमके के रणनीतिक चेहरा रहे हैं। अगामी समय ही बताएगा कि इंडिया गंठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार कौन होगा।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें