Rajasthan: हनुमान बेनीवाल ने इन दो नेताओं को दिया अपनी पार्टी की ओर से टिकट, ये अपील भी की

Hanuman | Friday, 14 Feb 2025 08:41:36 AM
Rajasthan: Hanuman Beniwal gave tickets to these two leaders from his party, and also made this appeal

इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी पंचायती राज उपचुनाव के लिए अपने दो उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। शनिवार को ये चुनाव होने हैं। आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने  इस बात की जानकारी दी है।

उन्होंने एक्स के माध्यम से बताया कि फरवरी माह में हो रहे पंचायती राज उप चुनाव में आरएलपी कार्यकर्ताओं की मंशा के अनुरूप निम्न दो स्थानों पर पार्टी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है। उन्होंने बताया कि बीकानेर जिले के जिला परिषद के वार्ड नंबर 8 में हो रहे उप चुनाव में पार्वती सारण और चूरू जिले की सरदारशहर पंचायत समिति के उप चुनाव में ब्लॉक 8 से क्र गजानंद जाट को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। 

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि दोनों वार्ड के मतदाताओं से मेरी अपील है कि 14 फरवरी 2025 को आप राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के चुनाव चिन्ह बोतल पर अपना अमूल्य मत देकर पार्टी उम्मीदवारों को विजयी बनाएं। 

PC: dailypioneer
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.