Rajasthan: हनुमान बेनीवाल बढ़ा रहे हैं भजनलाल सरकार की टेंशन, कल आरएलपी करने जा रही है ऐसा 

Hanuman | Saturday, 24 May 2025 01:18:03 PM
Rajasthan: Hanuman Beniwal is increasing the tension of Bhajanlal government, tomorrow RLP is going to do this

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी की ओर से रविवार को एसआई भर्ती को रद्द करवाने, आरपीएससी के पुनर्गठन समेत कई मांगों को लेकर युवा आक्रोश महारैली का आयोजन किया जाएगा।

आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर के मानसरोवर में होने वाली युवा आक्रोश महारैली में युवाओं से जुडऩे का आह्वान किया है। इन मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से शहीद स्मारक पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का धरना जारी है। 

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है। आरएलपी ने एक्स के माध्यम से कहा कि 25 मई 2025 को प्रदेश की राजधानी जयपुर में एसआई भर्ती को रद्द करवाने, आरपीएससी के पुनर्गठन सहित प्रदेश के युवाओं के हितों के संरक्षण को लेकर आयोजित युवा आक्रोश महारैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इसे सफल बनावे। ये महारैली आवासन मंडल मैदान, वीटी रोड, शिप्रा पथ थाने के सामने, मानसरोवर,जयपुर आयोजित होगी। इस महारैली से भजनलाल सरकार की टेंशन बढ़ सकती है।

PC:  hindi.latestly 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.