Rajasthan: सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस बात पर जताई चिंता, बोल दी है बड़ी बात

Hanuman | Wednesday, 11 Dec 2024 03:30:03 PM
Rajasthan: MP Hanuman Beniwal expressed concern on this matter, said something big

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अपराधों को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दुख प्रकट किया है। इस संबंध में आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि नागौर संसदीय क्षेत्र के डीडवाना -कुचामन जिले के नावा थाना क्षेत्र में स्थित मिंडा गांव में नदी में श्यामसुंदर सोनी की हत्या करके शव फेंक देने की जानकारी संज्ञान में आई।

मैंने डीडवाना -कुचामन जिले के पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता करके प्रकरण का शीघ्रता से खुलासा करके आरोपियों की गिरफ्तारी करने व मृतक के परिजनों को सरकारी आर्थिक सहायता दिलवाने के निर्देश दिए है। बढ़ते अपराध चिंता का विषय है।

वहीं उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि बालोतरा शहर में पचपदरा क्षेत्र के असाड़ा गांव निवासी विशनाराम मेघवाल की कल दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर देने का प्रकरण अत्यंत गंभीर है। कल प्रकरण की जानकारी प्राप्त होने के बाद राजस्थान पुलिस के उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करके आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने के संदर्भ में बात की। प्रदेश में दलितों पर बढ़ते अत्याचार चिंता का विषय है। बालोतरा जिला मुख्यालय पर इस तरह की घटना होना पुलिस की कार्यशैली पर भी बड़ा सवालिया निशान है।

PC: dailypioneer
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.