- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कोरोना वैक्सीन को लेकर राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर आए हैं। अच्छी खबर ये है कि कोरोना वैक्सीन की पहली खेप राजधानी जयपुर पहुंच चुकी है।
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप लेकर कार्गो फ्लाइट आज सुबह करीब 11 बजे जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी। पहली खेप में भारत बायोटेक की वैक्सीन प्रदेश में आई है। कोरोना वैक्सीन को सीएमएचओ कार्यालय स्थित स्टोरेज के लिए ले जाने पर ढोल नगाड़ों के माध्यम से इसका स्वागत किया गया।
हैदराबाद से एयर एशिया की कार्गों फ्लाट्स से जयपुर लाई गई कोरोना वैक्सीन की पहली खेल में 3 बॉक्स में 20 हजार डोज है। बताया जा रहा है कि आज शाम को ही कोरोना वक्सीन की दूसरी खेप भी प्रदेश में पहुंच जाएगी। राजस्थान में 282 सेन्टर्स पर मकर संक्रांति के बाद वैक्सीनेशन किया जाएगा। प्रदेश में 16 जनवरी शुरू होने वाले वैक्सीनेशन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।
लोगों को लम्बे समय से कोरोना वैक्सीन का इतजार था। प्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालांकि पहले के मुकाबले अब कम संख्या में ही नए मरीज मिल रहे हैं।