- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की सरकारी स्कूलों में कुक-कम-हेल्पर्स के लिए आज अच्छी खबर आई है। खबर ये है कि अप्रैल माह में इन कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज कुक-कम-हेल्पर्स का मानदेय बढ़ाने की बात कही।
हालांकि उन्होंने इन कर्मचारियों को न्यूनतम मजदूरी में शामिल करने का मामला श्रम विभाग पर छोड़ा। विधायक रवीन्द्र भाटी द्वारा सरकारी स्कूलों में कार्यरत कुक-कम-हेल्पर्स की कम सैलरी का मुद्दा उठाने पर इसका जवाब शिक्षा मंत्री ने दिया है।
खबरों के अनुसार, रवीन्द्र भाटी 65000 सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील बनाने वालों को मात्र 3000 रुपए प्रति माह दिए जाने और न्यूनतम मजदूरी अधिनियम में इन्हें शामिल करने की बात कही थी। इस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि पहले यह मानदेय 1000 रुपए था, अब बढ़ाकर 2143 रुपए कर दिया गया है। मदन दिलावर ने कहा कि अप्रैल से इसे और 15 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा, जिससे यह 2800 रुपए तक हो जाएगा।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें