Rajasthan: 'थप्पड़बाज' निलंबित एसडीएम छोटूलाल शर्मा को लेकर पहली पत्नी ने किया ये चौंकाने वाला खुलासा

Hanuman | Friday, 24 Oct 2025 04:24:20 PM
Rajasthan: The first wife of suspended SDM Chhotulal Sharma, who was slapped, made a shocking revelation

जयपुर। प्रदेश की भजनलाल सरकार ने भीलवाड़ा में एक पेट्रोल पंप पर काम करनेवालों के साथ हुए थप्पड़कांड से विवादों में घिरे आरएएस अधिकारी एसडीएम छोटूलाल शर्मा पर निलंबित की कार्रवाई कर दी है। अब छोटूलाल शर्मा की पहली पत्नी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। इसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। निलंबित एसडीएम की पहली पत्नी ने उनके ऊपर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं।

खबरों के अनुसार, निलंबित आरएएस अधिकारी छोटूलाल शर्मा की पहली पत्नी ने आरोप लगाया है कि छोटूलाल शर्मा को मारपीट की आदत रही है। पहली पत्नी पूनम जखोरिया ने बताया कि वह अपने दो बच्चों को लेकर पति से गत पांच साल से अलग रह रही हैं। उन्होंने इस संबंध में खुलासा किया कि छोटूलाल शर्मा के हिंसक व्यवहार से बच्चे उनसे आतंकित रहते थे। वह चलते-फिरते किसी को भी मार सकता है।

पूनम जखोरिया ने ये भी बताया कि छोटूलाल शर्मा जब वो घर आता था तो मेरे छोटे बच्चे कुर्सियों के पीछे, बेड के नीचे छिप जाते थे। पूनम और छोटूलाल का विवाह साल 2008 में हुआ था। साल 2020 में वह पत्नी से अलग हो गईं। दोनों के तलाक का मामला अभी कोर्ट में लंबित है। हालांकि छोटूलाल ने इस दौरान दूसरा विवाह कर लिया।

PC: INDIA.COM
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.