ICC Women's World Cup: प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

Hanuman | Friday, 24 Oct 2025 09:01:53 AM
ICC Women's World Cup: Pratika Rawal and Smriti Mandhana set this record

खेल डेस्क। प्रतिका रावल (122) और स्मृति मंधाना (109) की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने आईसीसी महिला विश्व कप के महत्वपूर्ण मुकाबले में न्यूजीलैंड को 53 रन से शिकस्त दी। टीम इंडिया ने 49 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 340 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में बारिश से प्रभावित मैच में कीवी टीम को जीत के लिए 44 ओवरों में 325 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम आठ विकेट गंवाकर केवल 271 रन ही बना सकी।

भारतीय टीम ने इस जीत से सेमीफाइनल की अपनी सीट करीब-करीब पक्की कर ली है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें पहले ही अंतिम चार में प्रवेश कर चुकी है। अब चौथी टीम के रूप में भारतीय टीम की एंट्री तय मानी जा रही है।

मैच में भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 95 बॉल पर 109 रन बनाए। इसमें उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं प्रतिका रावल ने 134 गेंदों पर 122 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 200 से अधिक रनों की साझेदारी की। जेमिमा रोड्रिग्स ने 55 बॉल पर 76 रन का योगदान दिया।

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में तीसरी बार हुआ ऐसा
प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की भारतीय सलामी जोड़ी ने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज करवा लिया है। प्रतिका रावल-स्मृति मंधाना की जोड़ी आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में शतक लगाने वाली पहली भारतीय सलामी जोड़ी बन गई है। इससे पहले ऐसा दो विदेशी सलामी जोड़ियों ने किया था। पहली बार साल 1973 में इंग्लैंड की लिन थॉमस और एनिड बेकवेल ने और 1988 में ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर और रूथ बकस्टीन ने सलामी बल्लेबाज के तौर शतकीय पारी खेली थी।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.