Hanuman Beniwal ने उठाई अब किसानों की ये समस्या, सीएम भजनलाल से कर डाली है मांग

Hanuman | Friday, 24 Oct 2025 08:31:12 AM
Hanuman Beniwal has now raised this issue of farmers and has made this demand to CM Bhajanlal

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर से किसानों की आवाज को उठाया है। उन्होंने समर्थन मूल्य पर उपज विक्रय करने हेतु बनाए गए पंजीकरण पोर्टल को लेकर बड़ी बात कही है। आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस संबंध में प्रदेश की भजनलाल सरकार को भी निशाने पर लेते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि एक तरफ सरकार समर्थन मूल्य पर किसान की उपज खरीदने का कहकर किसानों को राहत देने की बात करती है मगर दूसरी तरफ जब समर्थन मूल्य पर उपज विक्रय करने हेतु पंजीकरण का समय आता है तो पंजीकरण पोर्टल ही सबसे बड़ी किसानों की बाधा बनता है।

पंजीकरण पोर्टल की तकनीकी खामियों के कारण किसानों को तकलीफ हो रही है
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में आगे कहा कि अभी पंजीकरण पोर्टल की तकनीकी खामियों के कारण किसानों को तकलीफ हो रही है। वहीं कई स्थानों पर टोकन की लिमिट पूरी दिखाई जा रही है जो अनुचित है।

समर्थन मूल्य पर तय किए गए प्रत्येक खरीद केंद्र में टोकनों की संख्या बढ़ाई जाए
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मेरी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अपील है कि नागौर, डीडवाना-कुचामन, बीकानेर, फलोदी, जोधपुर सहित प्रदेश के तमाम जिलों में समर्थन मूल्य पर तय किए गए प्रत्येक खरीद केंद्र में टोकनों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि कोई भी किसान अपनी उपज विक्रय करने से वंचित नहीं रहे साथ ही पोर्टल की तकनीकी खामियों को तत्काल दुरस्त किया जाए।

PC:  jagran
पडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.