- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पिछले तीन मैच लगातार हार चुकी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज महिला विश्वकप में मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम हार से सबक लेकर गुरुवार को महिला वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल जैसे मुकाबले में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह पक्की करने की कोशिश करेगी।
हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम यदि न्यूजीलैंड की टीम को हरा देती है तो वह सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन जाएगी। अगर वह पिछले तीन मैच की तरह गलतियां करती है तो फिर भारत को दो मैच लगातार जीतने होंगे। नहीं तो फिर भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल होगा।
ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। भारत भी सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार था, लेकिन लगातार तीन मैच में हार का सामना करने के कारण उसके समीकरण बिगड़ गए हैं।
pc- espncricinfo.com