- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने राजस्थान दौरे पर मोदी सरकार पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि आज राहुल गांधी जी ने मनोरंजन न करके राजस्थान की जनता को निराश किया। किसान 10 तक की गिनती और कर्जा माफी का इंतजार करते रहे। कृषि कानूनों पर बेसिर-पैर की बातें की। चीन पर भ्रामक बातें की और प्रधानमंत्री जी पर मर्यादाहीन टिप्पणी की और कार्यक्रम में कांग्रेस की खाट भी टूट गई,मतलब फेल।
गौरतलब है कि राजस्थान दौरे के पहले दिन राहुल गांधी ने हनुमानगढ़ के पीलीबंगा और श्रीगंगानगर के पदमपुरा में नए कृषि कानूनों को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी सरकार ने पहले दिन से ही झटके दिए।