चपरासी बनने के लिेए पीएचडी, एमबीए तक की डिग्री भी दांव पर, समाचार जगत के पूछने पर मिला ये जवाब...

Trainee | Monday, 21 Apr 2025 11:34:51 PM
To become a peon PhD MBA degrees are at stake this is the answer received when the news world asked

इंटरनेट डेस्क। युवाओं में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बनकर उभर रही है। राज्य और केंद्र की सरकारेंं कितने भी दावा क्यों न कर लें लेकिन वास्तविकता इससे कहीं दूर है। आपको इस बात से युवाओं में बेरोजगारी के स्तर का अंदाजा लग जाएगा कि राजस्थान में चपरासी भर्ती के लिए जब आवेदन लिए जा रहे हैं तो एक सीट के लिए 46 उम्मीदवारों ने फॉर्म भरे हैं। आप समझ सकते हैं कि कैसे एक साधारण से पद के लिए मैदान पर दावेदारों की भीड़ लगी हुई है। 

पीएचडी,एमबीए यहां तक की वकालत की पढ़ाई कर चुके छात्र-छात्राएं भी चपरासी के फॉर्म को भर रहे हैं।  इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग किस हद तक बेरोजगार हैं या फिर सरकारी नौकरी पाने के लिए वह अपने डॉक्टर और कानून की डिग्री को भी दांव पर लगाने के लिए तैयार बैठे हैं। बता दें की राजस्थान में चपरासी भर्ती के लिए 53749 पदों के लिए 24.7 लाख के करीब फॉर्म भरे जा चुके हैं। 

समाचार जगत के पूछने पर मिला ये जवाब 

 समाचार जगत की टीम ने इस मामले की जमीनी हकीकत समझने की कोशिश की तो बात सामने आ गई। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सबसे बड़े कोचिंग हब गोपालपुरा इलाके में जाकर जब समाचार जगत की टीम ने विद्यार्थियों से बात की तो उन्होंने जो बताया वह काफी हद तक उनके विचारों को स्पष्ट करता है। 

उम्र सीमा हो रही है खत्म...

एक छात्र ने बताया कि उनकी उम्र सीमा खत्म हो रही है वह 2018 से सिविल सर्विस की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि 2026 तक उन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिली तो फिर उन्हें गांव जाकर खेती-बाड़ी में अपने पिता का हाथ बटाना होगा। युवक ने कहा कि मुझे पिता का हाथ बताने में शर्म नहीं आएगी लेकिन 2018 से जयपुर में रहकर तैयारी करने के बाद भी यदि सरकारी नौकरी नहीं लेकर गया तो फिर गांव के लोगों को क्या मुंह दिखाऊंगा...

कुछ नहीं तो कुछ सही...

वहीं दूसरे विद्यार्थी ने बताया कि उसने उसने एमबीए किया है और इसके बाद भी यह फॉर्म भर रहा है क्योंकि वह सरकारी नौकरी पाने का मौका नहीं खोना चाहता है। उसने कहा कि डिग्री खत्म होने के बाद प्राइवेट सेक्टर में 1 साल काम करके देख लिया कुछ भी हासिल होने के आसार नहीं देखने पर उसने सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू कर दी। 

समाचार जगत की टीम के सामने इसी तरह अलग-अलग युवाओं ने अपने विचार रखें। इसके बाद बेरोजगारी के साथ ही युवाओं में सरकारी नौकरी की लालसा भी साफ दिखाई देती है...

PC : OneIndia



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.