Rajasthan : युवा संबल योजना के तहत उदयपुर जिला प्रदेश में नंबर वन रेंक पर

Samachar Jagat | Friday, 24 Feb 2023 09:47:02 AM
Udaipur district on number one rank in the state under Yuva Sambal Yojana

उदयपुर : राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्बारा बेरोजगार युवाओं को राहत प्रदान करने के लिए लागू की गई मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत उदयपुर जिला प्रदेश में नंबर वन रेंक पर पहुंच गया है। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि उदयपुर जिले में 1341 बेरोजगारों द्बारा मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत पंजीयन कराया गया था जिसमें से शत-प्रतिशत पंजीकृत युवाओं ने इंटर्नशिप में भाग लिया जिससे सभी 1341 युवा बेरोजगारी प्राप्त कर रहे है।

इनमें 652 पुरूष एवं 689 महिलाएं बेरोजगार युवा शामिल है। उन्होंने बताया जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार योजना अन्तर्गत पात्र प्रार्थियों को बेरोजगारी भत्ते का समय पर भुगतान किया जा रहा है। योजना के तहत पुरूष बेरोजगार को 4000 रूपए प्रतिमाह का भुगतान तथा महिला, ट्रांसजेंडर, विशेष योग्यजन (नि:शक्तजन) बेरोजगार को 4500 रूपए प्रतिमाह का भुगतान योजनान्तर्गत किया जा रहा है जिससे युवाओं को काफी राहत मिल रही है। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.