UP : 57 लाख रुपये के गांजे के साथ चार गिरफ्तार

varsha | Friday, 10 Mar 2023 10:16:06 AM
UP: Four arrested with cannabis worth Rs 57 lakh

गोंडा : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से साढ़े पांच कुंतल से अधिक अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 57 लाख रुपये आंकी गई है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 20,500 रुपये की नकदी भी बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के मुताबिक, कोतवाली नगर थाना और स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) की संयुक्त टीम ने बुधवार को गश्त के दौरान शफीक अहमद, अब्दुल खालिक उर्फ बाबा, बृजेश कुमार यादव और मंदीप यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच कुंतल अवैध गांजा व 20,500 रुपये की नकदी बरामद की।

बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 57 लाख रुपये आंकी गई है। तोमर ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली नगर थाने में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.