Weather Update: रेगिस्तान के साथ साथ पहाड़ों में भी बढ़ी गर्मी, कुछ दिनों में और बढ़ेगा तापमान

Samachar Jagat | Thursday, 13 Apr 2023 07:56:49 AM
Weather Update: Along with the desert, the heat increased in the mountains, the temperature will increase further in a few days

इंटरनेट डेस्क। मौसम गर्मियों का शुरू हो चुका है और उसके साथ ही इस बार रिकॉर्ड तोड़ने वाली गर्मी भी पड़ने वाली है। ऐसे में लोगों ने पंखें कूलर का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। वैसे मार्च का पूरा महीना इस बार बारिश में ही निकला है। देशभर के सभी राज्यों में इस बार मार्च में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से लोगां को गर्मी का अहसास कम था।

लेकिन अब विक्षोभ का असर समाप्त हो चुका है और उसके साथ ही अब तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में तापमान 40 डिग्री को पार कर जाएगा। राजस्थान सहित कई राज्यों में तो पारा अभी ही 40 डिग्री के आस पास पहुंच चुका है।

वहीं पहाड़ी क्षेत्रों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में गुरुवार और शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा। इसके बाद 15 और 16 अप्रैल को प्रदेश में बारिश के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में पारा 30 डिग्री पार पहुंच गया है। 
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.