Weather update: नए पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर, आंधी और बारिश के कारण लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत

Samachar Jagat | Tuesday, 25 Apr 2023 07:55:52 AM
Weather update: Effect of new western disturbance will be seen, people will get relief from heat due to storm and rain

इंटरनेट डेस्क। मौसम में बदलाव फिर से होने वाला है लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी साथ ही तापमान में भी गिरावट आएगी। हम ऐसा इसलिए बोल रहे है की एक बार फिर से बारिश और आंधी का दौर शुरू होने वाला है। जिसके बाद गर्मी का असर थोड़ा कम हो जाएगा। मौसम विभाग की माने तो दिल्ली एनसीआर, सहित कई राज्यां में बारिश के आसार है।

जानकारी के अनुसार बुधवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय पर दस्तक देगा। जिसके साथ ही मौसम में फिर बदलाव दिखेगा। दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। 

वहीं मौसम विभाग की माने तो अगले सात दिनों तक देश के किसी भी हिस्से में लू चलने की संभावना नहीं है। वहीं मार्च में लगातार बारिश होने के बाद इस बार अप्रैल में गर्मी भी नरमी बरत रही है। सामान्य से 45 प्रतिशत ज्यादा वर्षा के कारण तापमान लगातार सामान्य से नीचे चल रहा है। वहीं बात राजस्थान की करें तो यहा भी कई जिलों में हल्की बारिश और आंधी देखने को मिल सकती है। 


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.