Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण गिरे ओले और बारिश, अगले 24घंटे में आंधी और बारिश का अलर्ट

Samachar Jagat | Monday, 01 May 2023 07:24:18 AM
Weather Update: Hail and rain due to Western Disturbance in Rajasthan, alert for thunderstorm and rain in next 24 hours

इंटरनेट डेस्क। देशभर में मौसम बदला हुआ है और इस बदलाव के कारण गर्मी का असर एक दम कम हो गया है। राजस्थान में हालात यह है की पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले तीन दिनों से आंधी बारिश का दौर जारी है साथ ही ओले भी गिर रहे है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले एक सप्ताह तक मौसम ऐसा भी बना रहेगा।

राजस्थान में रविवार को को राज्य के कई जिलों में बारिश और ओले गिरे। जिसके कारण तापमाप में लगभर 13 डिग्री की गिरावट आ गई है। रविवार को जयपुर में दिन भर बारिश का दौर चला। जिससे ऐसा लगने लगा हो जैस वैशाख में ही सावन आ गया हो। सुबह के समय तो ऐसा अहसास होने लगा है जैस फरवरी की सर्दी पड़ रही हो।

राजस्थान में जयपुर समेत 5 जिलों में बारिश हुई। नागौर और बूंदी में ओले गिरे। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के 20 जिलों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। प्रदेश में रविवार को टोंक और लाडनूं में भी तेज बरसात हुई।

pc- hindustan



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.