Bomb threat: अब देश के 150 शहरों के स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी 

Hanuman | Wednesday, 23 Jul 2025 04:17:10 PM
Bomb threat: Now schools in 150 cities of the country have received bomb threats

इंटरनेट डेस्क। स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के साथ ही जयपुर में कई स्कूलों को बम से उठाने की धमकी मिल चुकी है। अब यूपी के कई शहरों समेत देश के 150 शहरों के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

इसमें यूपी के कानपुर, मेरठ, आगरा शहर भी शामिल हैं। खबरों के अनुसार, ये धमकी फिर से ईमेल के माध्यम से मिली है। इसमें लिखा गया है कि हम आपको यह सूचना दे रहे हैं कि स्कूल परिसर भवन में कई बम छिपाकर रखे गए हैं। विस्फोटकों को बड़ी कुशलता से छिपाया गया है।

मेल में आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार दो नामों को लिखा गया था। बम की धमकी की सूचना मिलने के बाद ही एटीएस ने सक्रिय होकर स्कूल प्रबंधन से जानकारी जुटाना शुरू कर दी है। वहीं स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आपको बता दें कि गत कई दिनों से स्कूलों को बम से उठाने की धमकियां मिल रही हैं।

PC: livehindustan  
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.