Weather Update: दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना। 

varsha | Monday, 24 Apr 2023 11:15:42 AM
Weather Update: Light drizzle likely in Delhi.

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 52 प्रतिशत रहा।
शहर में सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर एक्यूआई 125 यानी 'मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा’, 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच 'मध्यम’, 201 से 300 के बीच 'खराब’, 301 से 400 के बीच 'बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच 'गंभीर’ माना जाता है। 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.