Weather update: राजस्थान में प्री मानसून की होगी धमाकेदार एंट्री, 25 और 26 जून को कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश

Samachar Jagat | Saturday, 24 Jun 2023 07:43:55 AM
Weather update: There will be a bang entry of pre monsoon in Rajasthan, there may be heavy rains in many districts on June 25 and 26

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून का इंतजार लोगों को बड़ी ही बेसब्री से है। हालांकि तूफान बिपरजॉय का असर अभी दो दिन पूर्व ही समाप्त हुआ है। लेकिन मानसूनी बारिश का इंतजार हर किसी को होता ही है। ऐसे में मौसम विभाग की माने 2 से 3 जुलाई तक मानसून की एंट्री राजस्थान में हो जाएगी और उसके पूर्व मानसून एक्टिविटीज शुरू हो गई है।

आपको बता दें की शुक्रवार को भी कुछ जिलों में हल्की बरसात हुई। वहीं ज्यादातर जिलों में बारिश नहीं होने से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे। मौसम विभाग जयपुर की माने तो अगले 48 घंटे के भीतर बारिश से कई जिले तर-बतर हो सकते है और गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है। 

मौसम विभाग की माने तो 25 व 26 जून को प्री मानसून की धमाकेदार एंट्री होगी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी सभी जगह बारिश का दौर शुरू हो जाएगा, राजस्थान के दर्जनभर जिलों में 23 और 24 जून को मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा। उसके बाद प्री मानसून की बारिश शुरू होगी। 

pc- sabkuchgyan.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.