- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान कोरोना से प्रभावित लोगों के लिए मसीहा बन कर सामने आए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद से अब केन्द्र सरकार से एक अपील की है। सोनू सूद ने अब केन्द्र सरकार से 25 साल से ज्यादा उम्र वालों को भी जल्द कोरोना वैक्सीन लगाई जाने की गुहार लगाई है।
बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट कर कहा कि मैं अपील करता हूं कि 25 वर्ष और उससे ऊपर वालों को भी वैक्सीन लगाई जाए। जिस प्रकार से केस बढ़ रहे हैं और यहां तक बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव हो रहे है, वक्त आ गया है कि अब हम 25 साल से ऊपर वालों के लिए भी टीकाकरण का ऐलान कर देना चाहिए।
अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बना चुके सोनू सूद भी हाल ही में पंजाब के अमृतसर के अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। इसकी जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी। गौरतलब है कि देश में फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है।