- SHARE
-
कुछ ही दिनों में हंसिका मोटवानी अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया से शादी करने वाली हैं और शादी से पहले के सेलिब्रेशन सुर्खियां बटोर रहे हैं। आइए देखते हैं मेहंदी की रस्म के कुछ फोटोज ।

हंसिका मोटवानी सुन्दर लग रही है।
हंसिका प्यार और मेहंदी से भरे हाथों को देखती हैं।

हंसिका मोटवानी अपने दोस्तों और परिवार का लाड़ प्यार का आनंद ले रही है ।

हंसिका की मेहंदी का यह सबसे अच्छा पल है। होने वाली दुल्हन अपने होने वाले पति सोहेल कथूरिया के साथ डांस करती नजर आई।

हंसिका और सोहेल एक साथ काफी अचे लग रहे है।