रक्षा मंत्रालय ने पूंजी खरीद बजट का 65 प्रतिशत घरेलू उद्योगों पर खर्च किया

Samachar Jagat | Wednesday, 20 Apr 2022 01:18:20 PM
Defense Ministry spent 65 percent of the capital procurement budget on domestic industries

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2०21-22 में घरेलू उद्योग के लिए पूंजी खरीद बजट का 65.5 प्रतिशत इस्तेमाल किया है। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी करके कहा कि उसने इस वित्त वर्ष के दौरान पूंजी खरीद बजट के 64 प्रतिशत हिस्से का घरेलू उद्योगों के लिए इस्तेमाल करने का लक्ष्य रखा था।


मंत्रालय ने इस लक्ष्य को हासिल करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के'आत्मनिर्भर भारत’की परिकल्पना को साकार करने में बड़ा सहयोग दिया है। इसके अलावा, मार्च 2022 की प्रारंभिक व्यय रिपोर्ट के अनुसार मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2021-22 में रक्षा सेवा बजट का 99.5० प्रतिशत उपयोग किया है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.