पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय उर्दू सम्मेलन में कोई भारतीय लेखक भाग नहीं लेगा

Samachar Jagat | Thursday, 01 Dec 2016 02:26:35 AM
Indian writers not to participate at International Urdu Conference in Pakistan

इस्लामाबाद। भारत-पाकिस्तान सीमा पर चल रहे तनाव की वजह से कराची में होने वाले अंतरराष्ट्रीय उर्दू सम्मेलन में इस साल कोई भारतीय लेखक और शायर भाग नहीं लेगा।

पाकिस्तान कला परिषद की ओर से अंतरराष्ट्रीय उर्दू सम्मेलन का नौंवा संस्करण एक से चार दिसंबर तक आयोजित होगा।

समाचार पत्र ‘डॉन’ के अनुसार परिषद के सदस्य अहमद शाह ने कहा, ‘‘हर साल भारतीय लेखक और शायर इस सम्मेलन में हिस्सा लेते हैं। इस बार पाकिस्तान-भारत सीमा पर तनाव की वजह से वे इस सम्मेलन में नहीं दिखेंगे।’’

भारतीय लेखकों और शायरों के योगदान का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा कि वह धर्म के आधार पर साहित्य को बांटने में यकीन नहीं करते हैं। इस सम्मेलन में अमेरिका, जर्मनी, डेनमार्क, ब्रिटेन, फिनलैंड और मिस्र के भी विद्वान भाग लेंगे।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.