अमेरिका में नस्लीय हमले का शिकार हुए ‘सिख युवक’ का सुषमा स्वराज ने जाना हालचाल

Samachar Jagat | Sunday, 05 Mar 2017 02:30:29 PM
victims of racist attacks' Sikh man's Sushma Swaraj and spoke to

अमेरिका में भारतीय मूल के सिख शख्स पर हुए हमले के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनका हाल-चाल पूछा है।  नस्लीय टिप्पणी के शिकार हुए सिख शख्स पर एक अमेरिकी युवक ने गोली चलाई और उसे देश से छोडकर जाने के लिए कहा था।

हालांकि गोली लगने से घायल हुआ शख्स अब सुरक्षित हैं। अमेरिका में बीते दस दिनों में यह भारतीयों पर हुए नस्लीय हमले का तीसरा मामला है।

उधर, कैंजस प्रांत के गवर्नर सैम ब्राउनबैक ने कहा है कि भारतीय उनके लिए बेहद कीमती हैं और उनका राज्य में स्वागत है। कैंजस वही जगह है, जहां कुछ दिन पहले भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोतला की हत्या कर दी गई थी।

बता दें कि किसी भारतीय पर हमले का ताजा मामला वॉशिंगटन के केंट का है। अपने घर के बाहर सिख शख्स कार की मरम्मत कर रहे थे। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मास्क पहने एक आदमी आया और बहस करने लगा।

उसने वापस अपने देश जाओ चीखने के बाद हाथ में गोली मार दी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सिख युवक पर हमले को लेकर ट्वीट किया, ‘मैं इस घटना से बेहद दुखी हूं। मैंने घायल युवक के पिता से बात की है, उन्होंने बताया कि हाथ में गोली लगी है और वह खतरे से बाहर हैं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.