IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार के नाम भी आईपीएल में दर्ज है ये बड़ा रिकॉर्ड

Hanuman | Friday, 21 Mar 2025 03:53:09 PM
IPL 2025: Bhuvneshwar Kumar also has this big record in IPL

खेल डेस्क। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम भी आईपीएल में एक रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे तोड़ पाना अभी किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। उनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है। भुवनेश्वर कुमार इस बात आईपीएल में आरसीबी की ओर से अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे।

दाएं हाथ के पेसर भुवनेश्वर ने आईपीएल में 176 मैचों की 176 पारियों में 1670 डॉट बॉल फेंकी हैं। उन्होंने अपने आईपीएल कॅरियर में 181 विकेट झटके हैं। 
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर सुनील नरेन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने आईपीएल के 177 मैचों की 175 पारियों में 1605 डॉट गेंद फेंकी हैं। वह भी आईपीएल में 180 विकेट झटक चुके हैं। 

भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल के 212 मैचों की 208 पारियों में 1566 डॉट बॉल फेंकी हैं। वह भी आईपीएल में अभी तक 180 विकेट हासिल कर चुके हैं। 

PC: sportstar.thehindu
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.