IPL 2025 : प्लेऑफ में पहुंचने के लिए ही नहीं, ऑरेंज कैप के लिए भी रोमांच 

Trainee | Friday, 02 May 2025 10:13:34 PM
IPL 2025 Excitement not only for reaching the playoffs but also for the Orange Cap

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 में धीरे-धीरे रोमांच बढ़ता जा रहा है। जैसे-जैसे टीमें में अपने बचे हुए मैच खेलने जा रही है वैसे-वैसे प्लेऑफ की रेस और भी ज्यादा दिलचस्प होती जा रही है। हालांकि प्लेऑफ के अलावा अभी भी कुछ ऐसा है जो फैंस को क्रेज़ी कर रहा है। अगर आप अब तक नहीं समझ पाए हैं तो हम आपको बता देते हैं कि हम बात कर रहे हैं ऑरेंज कैप की जिसे लेकर खिलाड़ियों के बीच काफी ज्यादा प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। स्थिति यह है कि लगभग हर मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप अलग-अलग खिलाड़ियों के सर की शोभा बढ़ा रही है।

साईं सुदर्शन ने फिर हासिल की ऑरेंज कैप 

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में एक बार फिर से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए साइ सुदर्शन ने ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है। कल तक यह ऑरेंज कैप सूर्यकुमार यादव के पास थी लेकिन जैसे ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ  सुदर्शन ने 20 रन बनाए उन्होंने सूर्यकुमार यादव को पछाड़ दिया। रन बनाने की बात करें तो इस मामले में गुजरात टाइटंस का यह बल्लेबाज विराट कोहली को भी पीछे छोड़ चुका है। 

9 मैच में बन चुके हैं 456 रन

साईं सुदर्शन की बात करें तो आईपीएल 2025 उनके लिए शानदार रहा है। उनके बल्ले ने लगातार आग उगला है यही कारण है कि सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नौ पारियों में 456 रन बना लिए थे। वही सूर्यकुमार यादव के 475 रन थे लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 रन बनते ही ऑरेंज कैप एक बार फिर से सुदर्शन के पास आ गया है।

PC : ABPNEWS



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.