PBKS vs LSG : पंजाब किंग्स में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से दी करारी शिकस्त, प्रभसिमरन बने हीरो...

Trainee | Sunday, 04 May 2025 11:54:53 PM
PBKS vs LSG: Punjab Kings defeated Lucknow Super Giants by 37 runs, Prabhsimran became the hero

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 का 54 वां मुकाबला पंजाब और लखनऊ की टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में एक बार फिर से पंजाब किंग्स ने बाजी मारी और लखनऊ को 37 रनों से हर का सामना करना पड़ा। आपको बता दे की लगातार दूसरी जीत के साथ पंजाब की टीम अब प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। टॉस जीतकर पहले लखनऊ की टीम ने गेंदबाजी का फैसला किया था लेकिन यह फैसला उनके हक में साबित नहीं हुआ। क्योंकि पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 91 रन बना दिया। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी उनका पूरा साथ निभाया। अंत में लखनऊ की टीम के सामने 237 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य पंजाब की टीम ने खड़ा कर दिया। जिसके जवाब में लखनऊ की पूरी टीम 7 विकेट के नुकसान पर 199 रन ही बना सकी।

शुरू से ही लड़खड़ाई लखनऊ 


रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और तीसरी ओवर में मिचेल मार्श के रूप में पहला विकेट गिर गया। इसी ओवर में फिर शानदार फार्म में चल रहे मारर्कम भी मात्र 13 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। लखनऊ की टीम को इसके बाद वेस्टइंडीज मूल के निकोलस पूरन से उम्मीदें थी लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर सके और वह अर्शदीप सिंह का शिकार बने। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर से नाकामयाब साबित हुए और मात्र 18 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। लकी इस दौरान एक छोर पर आयुष बडोनी टिके हुए थे और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंद में 70 रन बनाए। उनका साथ अब्दुल समद में अच्छा निभाया और दोनों के बीच 41 गेंद में 81 रनों की साझेदारी हुई ।

पंजाब के बल्लेबाजों ने जमाया रंग 

 टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम की भी शुरुआत कुछ खास नहीं थी लेकिन इसके बाद जोश इंग्लिश ने तूफानी बल्लेबाजी की। पंजाब के लिए उनके कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार 25 गेंद में 45 रन बनाए। एक छोर पर प्रभसमरन सिंह पीके रहे और उन्होंने 48 गेंद में 91 रन बनाए। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि वह अपना शतक भी पूरा कर लेंगे लेकिन 19 ओवर में वह आउट हो गए। हालांकि उनकी पारी बेकार नहीं गई और पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर में 237 रन बनाने में कामयाब हुई। 

PC : IndianExpress



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.