बिना धन के संसार में कुछ भी नहीं है। सभी सुख सुविधाओं के लिए धन की आवश्यकता होती है। धन की कमी को पूरा करती हैं माता लक्ष्मी। जिस व्यक्ति पर माता लक्ष्मी की कृपा हो उसका जीवन खुशियों से भर जाता है और जिससे माता लक्ष्मी रूठ जाऐं उसका जीवन कष्टों से भर जाता है।
इस दिशा में कैलेंडर लगाने से सुख-समृद्धि में आती है कमी
माता लक्ष्मी को कमल बहुत ही प्रिय है। कमल के पांचों अंगों में से देवी कमला को कमल का हर अंग प्रिय है परंतु इन्हें सर्वाधिक प्रिय है कमल का बीज अर्थात कमल गट्टा। अगर कमल गट्टे को किसी भी रूप में पूजा में शामिल किया जाए तो विशेष लाभ की प्राप्ति होती है।
कमल गट्टे की माला से मंत्र श्रीं जगतप्रसूते नमः का जाप करें, इससे अटूट संपत्ति प्राप्त होती है।
कमल और शहद से तांत्रिक हवन करने से निर्धनता का नाश होता है है और गरीब व्यक्ति भी अमीर बन जाता है।
घी में कमल गट्टे मिलाकर लक्ष्मी का भोग लगाने से व्यक्ति राजा जैसा जीवन जीता है।
उपनयन संस्कार के वक्त बोला जाता है ये मंत्र
108 कमल गट्टों की माला लक्ष्मी जी पर चढ़ाने से व्यक्ति को स्थिर लक्ष्मी प्राप्त होती है।
भुने हुए कमल अर्थात मखाने की खीर लक्ष्मी पर चढ़ाने से देवी प्रसन्न होकर धन के भंडार भरती हैं।
(ये सभी जानकारियां शास्त्रों और ग्रंथों में वर्णित हैं, लेकिन इन्हें अपनाने से पहले किसी विशेष पंडित या ज्योतिषी की सलाह अवश्य ले लें।)
READ MORE :-
एक नहीं, दो नहीं, हनुमान जी के हुए थे तीन विवाह तो भी कहलाए ब्रह्मचारी
इन टोटकों से नई बहू जीत सकती है ससुराल वालों का दिल
बजरंगबली के 12 नामों की महिमा