इंटरनेट डेस्क। सर्दियों के मौसम के आते ही लोगों को त्वचा से संबंधित समस्याए होने लगती है। इन समस्याओं में चेहरे की त्वाचा का रूखा होना, होंट फटना, हाथ पैर की त्वचा का रूखा होना और साथ में एडिया फटना जैसी कई समस्याएं होती है। लेकिन आप अगर थोड़ा भी ध्यान दे तो आपकों बहुत फायदा मिलेगा।

फेशवॉस करें
आप सर्दियों के मौसम में अपने चेहरे की त्वचा के रूखेनप से परेशान है तो आपकों फेसवॉश करना चाहिए। फेशवॉश करने से स्किन मुलायम होती है और डेड स्किन भी निकल जाते हैं। लेकिन आपकों दिन में दो बार से ज्यादा फेशवॉस नहीं करना चाहिए।

मॉइश्चराइजर
आप चाहते है की आपकी त्वचा दिनभर सॉफ्ट बनी रहे तो इसके लिए आपकों मॉइश्चराइजर ज़रूर लगाना चाहिए। सर्दियों में अपनी स्किन को नरिश करने के लिए मॉइश्चराइजर कमाल का काम करता है। ऐसे में आपकों मॉइश्चराइजर जरूर लगाना चाहिए।