- SHARE
-
लड़किया इन दिनों किसी भी आउटफिट पर कुछ न कुछ गले में एक्सेसरीज पहनती हैं। आज हम आपके लिए लेकर आइए है बेस्ट स्टाइलिश एक्सेसरीज जिसे आप ट्राई कर सकती हैं।
सिल्वर की एक्सेसरीज को आप लहंगे साडी और गाउन पर ट्राई कर सकती हैं। ये आपको एक ट्रडिशनल लुक देगी।
लेयर्ड पर्ल चोकर को आप गाउन और जींस टॉप पर ट्राई कर सकती हैं।
शैल एक्सेसरीज को सब आउटफिट पर ट्राई कर सकती हैं।